जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप में मिली पुलिस को कामयाबी, गिरफ्तार हुए गांजे का तस्कर

By: Ankur Tue, 19 Jan 2021 12:43:12

जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप में मिली पुलिस को कामयाबी, गिरफ्तार हुए गांजे का तस्कर

कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बस्सी इलाके में दबिश देकर 500वीं कार्रवाई करते हुए 700 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मांगीलाल दौसा के बसवा का रहने वाला है।

एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी व इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने कमिश्नरेट के अलग-अलग थाना पुलिस के सहयोग से अब तक 500वीं कार्रवाई करके 635 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान कई विदेशी तस्कर भी मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए है।

पकड़े गए तस्करों में 85 महिला व 2 नाबालिग शामिल है। अभियान के तहत गांजा, अफीम, चरस, स्मैक, डोडा पोस्त, कोकिन, एमडी ड्रग्स बरामद कर ली। पूछताछ में सामने आया कि गांजा उड़ीशा, पश्चिम बंगाल, आन्ध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड व नेपाल लाया जाता है। अफीम: चित्तौड़गढ, झालावाड़, प्रतापगढ़, मंदसौर, नीमच व मालदा से लाई जाती है।

स्मैक झालावाड़ व टोंक से लाई जाती है। डोडा पोस्त: चित्तौडगढ़ व झालावाड़ से लाए जाते है। मॉर्डन ड्रग्स, चरस, कोकिन व ब्राउन शुगर : हिमाचल प्रदेश, मुम्बई व दिल्ली से लाई जाती है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 36 क्विंटल गांजा, 3 क्विंटल डोडा पोस्त, 17 किलो अफिम, 3 किलो चरस, 1 किलो स्मैक व 17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की जा चुकी है।

ये भी पढ़े :

# कोटा : पुलिस ने किया 3 बदमाशों को गिरफ्तार, चाकू दिखाकर करते थे लूट

# जयपुर : बीच सड़क पर गुस्साए कोचिंग स्टूडेंट्स ने दिया धरना, फीस के मुद्दे से जुड़ा था मामला

# जयपुर : कोरोना के आंकड़ों में रिकॉर्ड कमी, मिले सिर्फ 23 मरीज, 8 माह बाद सबसे कम केस

# पहले दिन से कम हुआ राजस्थान ने टीकाकरण, किसी जिले में नहीं लगी 100 प्रतिशत वैक्सीन

# नागौर : पुलिस ने शिकंजा कस पकड़ा बाइक चोर गिरोह, 4 गिरफ्तार, 13 वाहन बरामद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com